हारमोनियम बजाना कैसे सीखें (Harmonium bajana kaise sikhe)
भारतीय शास्त्रीय संगीत में हारमोनियम ने एक अलग ही पहचान बनाई हैं। हालांकि हारमोनियम का आविष्कार यूरोप में हुआ था किन्तु भारतीय शास्त्रीय संगीत के अनुकूल होने के कारण यह जल्दी ही अपना लिया गया।
How to play Harmonium – in Hindi
हारमोनियम में हवा के प्रवाह से कंपन उत्पन्न होता है जिससे स्वर की उत्पत्ति होती हैं। हारमोनियम में हवा का प्रवाह(Air Pumping) कराने के लिये पैर तथा हाथ का उपयोग किया जाता हैं। अपने देश के ज्यादातर हारमोनियम में धौंकनी(Bellows) का इस्तेमाल होता हैं जिसमें हाथ के द्वारा धौकनी को निरंतर आगे-पीछे करते रहने से हवा का प्रवाह होता हैं।
यूरोप से 19वीं सदी में दोनों तरह के हारमोनियम का भारत में आगमन हुआ लेकिन पैर से हवा देने वाले हारमोनियम के पैडल को चलाने के लिये एक कुर्सी या किसी अन्य फर्निचर(Furniture) की आवश्यकता होती थी जो भारतीय शास्त्रीय संगीत के अनुरूप नहीं था फलस्वरूप हस्त-चालित हारमोनियम का चलन बढ़ गया जो आज तक बना हुआ हैं।
पहले हारमोनियम से संबंधित कुछ बेसिक बातों को समझते है फिर आगे बढ़ते हैं। यदि आप पियानो बजाने से संबंधित जानकारी पढ़ना चाहते है तो पियानो अथवा कीबोर्ड कैसे बजाते है उसपर अलग लेख भी उपलब्ध हैं, क्योंकि हारमोनियम और पियानो दोनों को एक साथ रखना ठीक नही हैं।
हारमोनियम में धौंकनी(Bellows) क्या हैं?
धौंकनी हारमोनियम का सबसे महत्वपूर्ण यंत्र है यह गत्ते(Cardboard) तथा चमड़े(Leather) से मिलकर बना होता हैं।

प्रत्येक हारमोनियम में दो Bellows होते है –
- 1. बाहरी धौंकनी(External Bellows) – इसे हाथ से निरंतर चलाने(Pumping) के दौरान यह हवा को Valve से प्रवेश करा कर Internal Bellows में भेज देता हैं। इसमें पीछे के तरफ पाँच या उससे अधिक वॅाल्व(Valve) लगे होते हैं।
- 2. आंतरिक धौंकनी(Internal Bellows) – Internal Bellows हवा को संग्रहीत(Reserved) कर लेती है तथा यह हवा को कंपन पट्टी(Reeds Board) की तरफ छोड़ती है जहां Stops से होते हुए यह Keys के पास पहुँचती है और Keys को दबाने के फलस्वरूप आवाज उत्पन्न होती हैं। आंतरिक धौंकनी हारमोनियम के भीतरी हिस्से में होती है ये बाहर से दिखायी नहीं देती।
हारमोनियम Notes(Keys) अथवा स्वर क्या हैं?
Keys को हिन्दी में “चाबी अथवा कुंजी” कहा जाता हैं। हारमोनियम पर इसे दबाने से स्वर की उत्पत्ति होती हैं। ये सफेद तथा काले रंग के होते हैं। जिन्हें हमलोग संगीत के सातों स्वर –
सा(षडज), रे(ऋषभ), ग(गंधार), म(मध्यम), प(पंचम), ध(धैवत), नि(निषाद) अर्थात “सा, रे, ग, म, प, ध, नी” के नाम से जानते हैं।
सप्तक किसे कहते है?
ऊपर के सातों स्वरों के समूह को ही सप्तक कहा जाता हैं। हारमोनियम में तीन सप्तक होते हैं – “मंद्र, मध्य तथा तार सप्तक” तथा इन तीनों सप्तकों से मिलकर हारमोनियम का एक Keyboard होता हैं। गायक अथवा वादक हारमोनियम बजाते समय ज्यादातर ‘मध्य सप्तक’ का उपयोग करते हैं।
हारमोनियम के एक सप्तक में सात सफेद तथा पाँच काले Keys होते हैं। उपर के चित्र को बड़ा करके ध्यान से देखें।
हारमोनियम में शुद्ध, कोमल तथा तीव्र स्वर
- शुद्ध स्वर – साधारणतः संगीत के सातों स्वर – “सा, रे, ग, म, प, ध, नी” को ही शुद्ध स्वर कहा जाता हैं।
- कोमल स्वर – सरल भाषा में हारमोनियम के काले Keys को कोमल स्वर कहा जाता है। कोमल स्वर की फ्रीक्वेंसी शुद्ध स्वरों की तुलना में थोड़ा कम होती हैं।
- तीव्र स्वर – सातों सुरों या स्वरों में केवल ” म “ स्वर तीव्र होता है। तीव्र स्वर शुद्ध स्वरों की तुलना में थोड़ा ज्यादा तेज आवाज उत्पन्न करती हैं।

हारमोनियम बजाने के लिए क्या जरूरी हैं।
संगीत को ईश्वर की देन माना जाता हैं। कठिन मेहनत करें तो कोई भी कार्य सफल हो जाता हैं। ठीक यही बात यहां भी लागू होती है क्योंकि आप एक घंटे में, एक दिन में या एक महीने में और मान लीजिए तो पूरे एक साल में भी हारमोनियम बजाना नहीं सीख सकते जब तक आप यह न साबित कर दे की आपको हारमोनियम बजाना सीखना ही हैं। इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी। हारमोनियम सीखना तो बड़ा आसान हैं किन्तु बजाना मुश्किल। आपने बहुत लोगों को देखा होगा हारमोनियम बजाते, जब और लोग बजा सकते है तो आप क्यों नही बजा सकते?
मैं उतना भी गुणी नही हूँ लेकिन जहां तक मुझे ज्ञात हैं, हारमोनियम सीखने के दो मुख्य तरीके हैं। पहला अभ्यास करके तथा दूसरा सरगम यानि की नोटेशन(notation) की मदद से।
कहने का तात्पर्य है की यदि आप अभ्यास करके आवाज और लय को साध कर हारमोनियम बजाना सीखेंगे तो आप किसी भी गाने को बजा सकते हैं जबकि आप मेहनत नहीं करेंगे तो आप किसी भी गाने को हारमोनियम पर नही बजा पायेंगे। आप उसी गाने को बजा पायेंगे जिसका नोटेशन आपको याद होगा। नोटेशन के बारे में आगे पढेंगे।
हारमोनियम सीखने के तरीके
हारमोनियम का अभ्यास करने में राग तथा स्वर-अलंकार के साथ नोट्स का भी बहुत महत्त्वपूर्ण योगदान होता हैं।
आइये ऊपर बताये गये दोनों तरीकों को विस्तार से जाने।
1. अभ्यास तथा सुरों को साध कर हारमोनियम बजाना सीखना
नये हारमोनियम सीखने के इच्छुक लोगों के लिए जरूरी है कि वो निरंतर ओंकार(ऊँ) के जाप की तरह अपने आवाज को हारमोनियम पर साधें। आप कई हारमोनियम बजाने वालो को ऐसा करते देखे होंगे। जैसे घटते-बढ़ते(आरोह-अवरोह) क्रम में “अ…अ…अअअअ…अ……अ…” का अभ्यास करना।
जब आपके आवाज तथा हारमोनियम के आवाज में कोई अंतर नही रह जाता तब अभ्यास सफल हो जाता हैं।
अभ्यास के लिए आपको आरोह तथा अवरोह के क्रम में स्वर अलंकारों का अभ्यास हारमोनियम के सभी सप्तकों के सातों स्वरों पर करना चाहिए। और साथ ही साथ कुछ गानों अथवा भजनों के नोट्स(सरगम) लेकर उसे बजाने की कोशिश करनी चाहिए।
धीरे-धीरे जब आप स्वरों को साध लेंगे अर्थात जब आपका हाथ हारमोनियम पर बैठ(Set) जाएगा तब आप आँखें मूँदकर किसी भी गाने को बजा पायेंगे। ये बहुत आसान हैं, मन में इच्छाशक्ति को रखकर अभ्यास कीजिये।
नोट :- मन्द्र स्वरों के नीचे एक बिन्दी लगा कर उन्हें मन्द्र बताया जाता है तथा तार सप्तक के स्वरों के ऊपर एक बिंदी लगा कर उन्हें तार सप्तक के रूप में दिखाया जाता है।
आरोह-अवरोह तथा अलंकार
सा रे ग म प ध नि सां (आरोह)
तथा
सां नि ध प म ग रे सा (अवरोह)
आरोह तथा अवरोह के क्रम में सभी स्वरों का अभ्यास कीजिये तथा निचे कुछ अलंकार हैं इन्हें आवाज को साधकर हारमोनियम पर बजाने की कोशिश करे, ये सब एकदिन में नही होगा इसलिए रोजाना इसका अभ्यास करें। आपको इन्टरनेट पर सर्च करने पर बहुत सारे अलंकार मिल जायेंगे साथ ही YouTube पर विडियो देखना भी काफी लाभप्रद हो सकता हैं।
कुछ अलंकारों के उदाहरण देखिए –
- 1. सासा रेरे गग मम पप धध निनि सांसां।
सांसां निनि धध पप मम गग रेरे सासा। - 2. सारेग, रेगम, गमप, मपध, पधनि, धनिसां।
सांनिध, निधप, धपम, पमग, मगरे, गरेसा। - 3. सारेसारेग, रेगरेगम, गमगमप, मपमपध, पधपधनि, धनिधनिसां।
सांनिसांनिध, निधनिधप, धपधपम, पमपमग, मगमगरे, गरेगरेसा। - 4. सारेगसारेगसारेसागरेसा, रेगमरेगमरेगरेमगरे, गमपगमपगमगपमग, मपधमपधमपमधपम, पधनिपधनिपधपनिधप, धनिसांधनिसांधनिधसांनिध, निसांरेनिसांरेनिसांनिरेंसांनि, सांरेंगंसांरेंगंसांरेंसांगंरेंसां।
2. सरगम(Notation) के द्वारा हारमोनियम सीखना
हारमोनियम पर किसी गाने को बजाने का एक सरल तरीका है उस गाने का सरगम कंठस्थ करके बजाना। इंटरनेट पर अधिकतर गानों का सरगम उपलब्ध है आप सर्च करके मनपसंद गाने का Harmonium Notes प्राप्त कर सकते हैं।
नीचे राष्ट्रगान के उदाहरण से सरगम को समझे –
राष्ट्रगान- “जन-गण-मन” का हारमोनियम नोट्स इस प्रकार हैं –
जन गण मन अधिनायक जय हे
सारे गग गग गगग गग रेग म
भारत-भाग्य-विधाता
ग गग रे रेरे .नी रेसा
आपको हारमोनियम पर बारी बारी से “सारे गग गग गगग गग रेग म” सफेद कुंजी(Keys) को दबाना होगा फिर “ग गग रे रेरे .नी रेसा” को।
आप इस नोट्स को हारमोनियम पर बजाने का कोशिश करें और देखिए कैसे राष्ट्रगान के प्रथम दो पंक्तियों का धुन निकलता हैं।
यदि आपके पास हारमोनियम नहीं है तो आप अपने smartphone में app store से Piano या Harmonium download कर इन सबका अभ्यास कर सकते हैं।
Indian National Anthem का Full Harmonium या Piano Notation देखने के लिए नीचे क्लिक करें-
हारमोनियम बजाना कैसे सीखें (Harmonium bajana kaise seekhe)
इस पोस्ट को अपने दोस्तों अथवा शुभेच्छुओं के साथ शेयर करें। साथ ही आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें अपनी प्रतिक्रिया के माध्यम से बतायें। कोई त्रुटि नजर आये या कोई सुझाव हो तो हमें जरूर बतायें।
Mr. VIG says
Thank you so much
You have given very good knowledge about Harmonium. You have loved dearly enough to teach harmonium. I would like to thank you from the heart.
Vir Singh Thind says
Satshri Akal Bahut Achhi Jankari he.aage bhi koshish krenge pdne ki
Mahendra mishra says
Bahut sundar sir mujhe bahut ye jankari bahut achhi lagi aapko dil se dhanyawad
Jay shree 🙏 mahakal
shiva kashyap says
pratiek swar se sargam kaise bajaye iske baare jaanna hai,
Harshit Rastogi says
मेरा बहुत मन है हारमोनियम सिखना , भजन गाना मै हारमोनियम सिखाना चाहता हूँ।आपके बाताये गये सुझाब से मै सम्पूर्ण प्रयास करुंगा
Gulshan Yadav says
Thank you sir good lesson
SACHIN says
Sir Notation se baja leta hu lekin abhitak without notation nahi jam raha he 1.5 saal ho gaya he kuch advice denge
Yash Raj says
Thank you sir, bahut achha jankari mil gaya. Aisa lag raha hai ki gane ki notes ki jagah abhyas system jada better hai.
Rohit Kumar says
Harmonium bajana nahin aata hai sikhna hai
Kamlesh vishwakarma says
Mujhe aapki bat samjh me aai ydi aapka abhayas milta rha to me saphal ho Santa hu
राजकिशोर त्यागी says
अच्छी जानकारी दी है
बहुत बहुत धन्यवाद।
Suraj khmar says
Very nice and great full guidelines.
I’m really proud of my Indian vocal music teacher.
Zabab nhi aapka sir bezod hain aap.
Pankaj sanjeev reddy says
Wah kya baat hai sir ji apke motivation se mai bohot khush hun very nice.
Zeenat kousar says
Thank you so much ap ne itne ache se smjhaya hme bahut Khushi hogi agar ap hm sb ko aur bhi jankari de to sargam ke bare me
Girish Pandey says
Dear Sir
Introduction of Harmonium tutorials in GyanChowk is excellent .I am Keen to learn to play Harmonium . Please advise .
Dinesh Kumar Bansal says
Sir, yo to me bhajan gata hu lekin Kal ek Sabha me Beth Kar ga raha tha to mahasay table per sanget de rahe the unhone mughe tok diya ki aap besure ga rahe the, harmonium or aap k swar me anter aa raha h,to sir iesk liye mughe Kya karna chaiye,pls tell me sir.
Ugranath Mishra says
Very nice knowledge sir, thanks
सन्तोष घाटिया says
पुरे अलंकार मील सकते है किसी के पास हो जरूर दे
Awdhesh Lariya says
बहुत बढिया सर,गुरू बिन संगीत की समझ कठिन है अागे भी गुरू की तरह संगीत की बारिकीयों पर लिखते रहें….धन्यवाद,
GyanChowk.com says
आप सभी का आभार
KL SWAMI says
बहुत शानदार शिक्षण के लिए धन्यवाद !
Sciddhartha Koonwar says
Great. I will follow all coming classes. I am in some problems and don't have muh money to spare sart from trying to get my children educated. Therefore all the mor valuable for me. How to get into the site ?
Chandan soni says
mujhe badshao movie k mere rashqe kamar gane ka notes chahiye or vo mujhe google pr bhi nhi mila
Ram Babu Maurya says
SIR HUMKO organ harmuniyam SEEKHNA HAI ap hame isake key ke bare me bataiye PLESE HAMARI HELP KAREY
MS Manjit says
बहुत बहुत धन्यावाद सर.. आपने काफी आसान लगने लगा दिया.. मैने अभी अभी हारमोनियम सीखना प्रारंभ किया है.. आपके द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश और प्रेरणा से बहुत आत्मविश्वास बढ़ा है ????
Suraj shukla says
Bhai aapne kis Tarah riyaz suru Kiya please
Mujhe bhi batayen mere pas harmonium to hai
Lekin mujhe samajh mein nahi aa raha hai ki
Suruaat kaise karun please batane ki kripa Karen aapki ati kripa hogi
GYANChowk.com says
अमन जी foot pedal हारमोनियम अपने देश में ज्यादा प्रसिद्धि हासिल नही कर पायी हैं। क्योंकि bellows हारमोनियम के मुकाबले इसका रखरखाव आसान नही होता। यदि आपको bellows पसंद नहीं है तो आप electronic piano ले सकते हैं। बाकी आपकी इच्छा। जहां तक हारमोनियम खरीदने की बात है, शास्त्रीय संगीत में शामिल कोई भी वाद्य यंत्र काफी अच्छे तथा टिकाऊ होते है। इन वाद्य यंत्रों को खरीदने में आपको कोई ठग नहीं सकता। double or triple reeds तथा scale changer वाले हारमोनियम काफी अच्छे होते हैं।
धन्यवाद,
Aman Yadav says
Really fantastic information about harmonium. I want to buy a foot pedal harmonium for self use. Can you please suggest me any brand or manufacturer. If possible, also please give me your valuable guidelines in details to buy a good quality harmonium.
Suresh Lomash says
Excellent guidelines given by you, I heartily congratulate to you for this how to play Harmonium in a easy way. Thanks. Suresh Kumar, Delhi