नमस्ते, इस वेबसाइट पर हम सुनिश्चित करते है की यहाँ लिखे आर्टिकल्स आपके लिए लाभकारी तथा त्रुटिरहित हो। यदि इस आर्टिकल से आप नोट या सुविचार लेना चाहते हैं तो स्क्रीनशॉट लेकर सेव कर सकते है, या पृष्ठ को बुकमार्क कर सकते है।

एंड्रॉयड मोबाइल फोन में हिंदी कैसे लिखें - Type Hindi in Android

एंड्रॉयड मोबाइल फोन में हिंदी लिखना बहुत ही आसान हैं। इस लेख में Android mobile में हिंदी टाइपिंग करने के दो सबसे अच्छे तरीकों के बारे में बताया गया हैं। पहला हैं Gboard से एंड्रॉयड मोबाइल फोन में हिंदी टाइपिंग और दूसरा है Google Indic Keyboard से हिन्दी टाइपिंग। एंड्राइड में इसकी सेटिंग करना केवल 5 मिनट का काम हैं।

यदि आप इंग्लिश नही जानते हैं, और कभी आपको किसी को अंग्रेजी में मैसेज करनी पड़ी तो Gboard के गूगल ट्रांसलेट feature से किसी से भी अंग्रेजी में चैटिंग किया जा सकता हैं। बिना किसी grammar या word mistake के। बस आपको Hindi या Hinglish में type करना हैं, ये keyboard उसे अंग्रेजी में ट्रांसलेट करते जायेगा।

एंड्रॉयड मोबाइल फोन में हिंदी टाइपिंग कैसे करें

Gboard और Google Indic Keyboard दोनों ही गूगल के products हैं, इन दोनों में से किसी एक का उपयोग कर आप आसानी से अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में हिंदी लिख सकते है, लेकिन गूगल इंडिक कीबोर्ड अब पुराना हो चूका है, और उसका जगह जीबोर्ड ने ले लिया हैं।

एंड्रॉयड मोबाइल फ़ोन में हिंदी कैसे लिखें - Android mobile Hindi typing

ज्यादातर लोग अभी भी Google Indic keyboard का इस्तेमाल कर रहे हैं। शायद इसकी वजह ये हो सकती है की कई सारे पुराने मोबाइल फोन में गूगल इंडिक कीबोर्ड पहले से ही इनस्टॉल किया हुआ आता हैं।

गूगल जीबोर्ड

Google ने अपना एक नया keyboard app बनाया हैं जिसका नाम Gboard रखा गया हैं, इसमें Google के अन्य सभी keyboards को एकसाथ रख दिया गया हैं साथ ही इसे कई ऐसे feature के साथ लांच किया गया है जो गूगल इंडिक कीबोर्ड में नही हैं। जैसे की - इसमें आप Google search और Google translate का इस्तेमाल अपने कीबोर्ड से सीधे-सीधे कर सकते हैं। इसमें उर्दू, मैथिली के साथ 22 भारतीय भाषाओं को transliteration support के साथ शामिल किया गया है, जबकि गूगल इंडिक कीबोर्ड में केवल 11 भाषायें थी।

बिना कोई भाषा जाने उस भाषा में टाइप कैसे करें

इसकी सबसे बड़ी और खास feature ये है की आप किसी भी भाषा में बिलकुल सही-सही और बिना ग्रामर की गलती किये टाइप कर सकते है। आपको वो भाषा आती है या नही उससे कोई फर्क नही पड़ता। आपको बस इसे इनस्टॉल करने के बाद कीबोर्ड के सेटिंग्स में ट्रांसलेट ऑप्शन को ऑन करना है और अपनी भाषा चुननी हैं।

इसमें कॉपी, कट और पेस्ट करने के लिए कीबोर्ड में बटन दिए गये हैं जो गूगल इंडिक कीबोर्ड में नही थे। Google के नए keyboard, Gboard को आप अपनी सुविधानुसार स्क्रीन पर resize कर सकते है और इसका स्थान बदल सकते हैं।
इसमें Glide typing, Handwriting mode और Gesture cursor control भी हैं।

Google Gboard Hindi typing - गूगल जीबोर्ड से एंड्रॉयड मोबाइल फोन में हिंदी टाइप कैसे करें

Android Gboard Hindi typing

आप नीचे के steps को follow करके Gboard - the Google keyboard app को install करके उपयोग कर सकते है, ये App 1 अरब से भी ज्यादा बार डाउनलोड हो चूका हैं। Google Indic keyboard को अभी तक 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया हैं।

  1. Download Gboard - प्ले स्टोर से जीबोर्ड इनस्टॉल करके एनेबल करें

    सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर (Play Store) पर जायें और "Gboard" सर्च करें। Google LLC द्वारा बनायीं गयी ऐप Gboard - the Google Keyboard को Install करके ओपेन करें। Gboard app open होते ही आपके सामने Step 1 स्क्रीन आयेगी, वहां ENABLE IN SETTINGS बटन पर क्लिक करें और Gboard को enable कर लें।

  2. Input Method चुने

    Step 2 स्क्रीन पर SELECT INPUT METHOD बटन पर क्लिक करें और Gboard चुने फिर Done पर क्लिक करें।

  3. Keyboards को चुने

    Done पर क्लिक करते ही आपके सामने Gboard की सेटिंग मेनू आ जाएगी। वहां Languages पर क्लिक करके ADD KEYBOARD बटन से अपने भाषा से संबंधित Input Keyboards को Enable कर लीजिये और फिर Done पर क्लिक करते ही ये स्टेप पूरा हो जायेगा।

  4. एंड्रॉयड मोबाइल फोन में हिंदी टाइपिंग करें

    इंग्लिश कीबोर्ड से एंड्रॉयड मोबाइल फोन में हिंदी टाइप करने के लिए Hindi (abc - हिन्दी) कीबोर्ड को enable करना होता हैं। Keyboard पर भाषा बदलने के लिए स्पेस या ग्लोब बटन पर क्लिक कीजिये। किसी भाषा में डायरेक्ट ट्रांसलेट, सर्च, ऑप्शन्स या थीम बदलने के लिए तीन बिंदु वाले बटन अथवा सेटिंग्स पर क्लिक कीजिये।

Computer or Laptop me Hindi Typing kaise kare

कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग करने के लिये आप गूगल इनपुट टूल की मदद ले सकते हो, या माइक्रोसॉफ्ट इंडिक लैंग्वेज इनपुट टूल से कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी लिख सकते हो।

लेख: एंड्रॉयड मोबाइल फोन में हिंदी कैसे लिखें - Type Hindi in Android इस वेबसाइट के सामान्य जागरूकता के Gyan Book भाग के अंतर्गत हैं। यदि पुराने फोन में अभी भी हिंदी लिखने के लिए इंडिक कीबोर्ड उपयोग कर रहे है तो Gboard इस्तेमाल करिये।

QuotesIn Theme

QuotesIn WordPress theme demo for Quotes
DEDICATED THEME FOR QUOTES SHARING WEBSITE