नमस्ते, इस वेबसाइट पर हम सुनिश्चित करते है की यहाँ लिखे आर्टिकल्स आपके लिए लाभकारी तथा त्रुटिरहित हो। यदि इस आर्टिकल से आप नोट या सुविचार लेना चाहते हैं तो स्क्रीनशॉट लेकर सेव कर सकते है, या पृष्ठ को बुकमार्क कर सकते है।

गाइड: शेयर क्या होता है - शेयर बाजार की जानकारी

लेख : शेयर क्या होता है - शेयर बाजार की जानकारी में आप विस्तार से जानेंगे की Share Bazaar में शेयर क्या है(Share Market Guide in Hindi), इसे कैसे खरीदते है, और इसमें आप कैसे निवेश कर सकते है, इत्यादि अनके जानकारियां जो आपको शेयर बाजार को समझने में काफी हद तक मदद करेगी

शेयर बाजार को स्टॉक मार्केट(Stock Market) भी कहते है। यहाँ का उसूल है- "सस्ते में खरीदों, मंहगे में बेचों" यही शेयर बाजार है।

शेयर बाजार क्या होता है?

शेयर बाजार से शेयर खरीदने को बहुत से लोग जुआ समझते है, मैं नही मानता। कुछ लोग इसे एक खतरनाक खेल की उपाधि भी दे देते है, लेकिन मुझे शेयर खरीदने में कुछ भी खतरनाक नजर नही आता।

हा, एक बात है, यदि आप शेयर बाजार से शेयर खरीदने को मजाक बना देंगे या फिर बिना सोचे समझे invest करेंगे तो ये सच में आपके लिए एक जुआ और खतरनाक खेल हो सकता है। अब इसके बारीकियों के बारे में पढ़िये।

शेयर बाजार यानि की स्टॉक मार्केट क्या है?

शेयर बाजार - Hindi share market guide photo

शेयर बाजार यानि की स्टॉक मार्केट, एक ही बात है। शेयर बाजार में शेयरों(इक्विटी) की खरीद-बिक्री होती है। शेयर को स्टॉक तथा इक्विटी भी कहते है। शेयर का अर्थ होता है हिस्सा, किसी कंपनी में लगने वाले पूंजी(capital) का हिस्सा।

किसी कंपनी को चलाने के लिए बड़ी पूंजी की आवश्यकता होती है, और कोई अकेला व्यक्ति इतनी बड़ी पूंजी अकेले नही लगा सकता।

इसलिए कंपनियों के पूंजी को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट दिया जाता है, ताकि आम लोग भी अपना पैसा कंपनी में लगा सके। इन्ही हिस्सों को शेयर(Stock) कहते है। इससे दोनों को फायदा होता। एक तरह से कहे तो जो share holders होते है वो किसी कंपनी के जितने शेयरों को खरीदते है, company को लाभ होने पर उतने प्रतिशत लाभ के हिस्सेदार होते है।

इसको इस प्रकार समझिये- मान लीजिये की किसी कंपनी को एक करोड़ रूपए पूंजी की आवश्यकता है, जिसके केवल पचास प्रतिशत शेयर बिकने के लिए सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है। क्योंकि पचास लाख रूपए कंपनी की शुरुआत करने वाले लोगो(प्रोमोटर्स) ने पहले ही लगा रखे है, जिसके कारण कंपनी का पचास प्रतिशत शेयर उनके पास है।

अब जो पचास प्रतिशत शेयर बिकने के लिए शेयर बाजार में उपलब्ध है उसमे से आपने एक प्रतिशत शेयर खरीद लिया यानि की आपने उस कंपनी में एक लाख रूपए लगाये, इस तरह से आप उस कंपनी के एक प्रतिशत के हिस्सेदार हुए। Company को जितना profit होगा उसका एक प्रतिशत आपको मिलेगा और यदि कंपनी को loss होगा होगा तो आपका भी घाटा होगा।

भारत में दो शेयर बाजार है:

  1. मुंबई शेयर बाजार: सेंसेक्स - Bombay Stock Exchange (BSE Sensex)
  2. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, दिल्ली: निफ्टी - National Stock Exchange (NSE Nifty)

शेयर के प्रकार - Types of shares (in Hindi)

India में कई प्रकार के share issue किये जाते, उन्में में से कुछ प्रमुख शेयर जिनके बारे में ज्यादा चर्चा होती है, वो इस प्रकार है-

  1. इक्विटी शेयर (Equity Shares)
  2. प्रेफेरेंस शेयर (Preference Shares)
  3. डीफ्फेरेड शेयर (Deferred Shares)
  4. बोनस शेयर (Bonus Shares)

शेयर खरीदने के लाभ

शेयर खरीदने से आप अच्छा रिटर्न पा सकते है। Share bazar में बहुत सारी कंपनियां पंजीकृत है जिनमे से आप कई अच्छी कंपनियों को चुनकर अपने पैसे को invest कर सकते है।

बैंक में रुपयों को सड़ाने से अच्छा है की आप अपने अतिरिक्त कमाई को शेयर बाजार में invest करे, लेकिन सोच-समझकर। क्योंकि कभी-कभी ऐसा करना आपको लखपती भी बना सकता है तो कभी-कभी आपके लाखों रूपए हजारों में बदल सकते है। इसमें risk है।

शेयर कब खरीदना चाहिये?

आप शेयर किसी भी वक्त खरीद सकते हो, इसका कोई विशेष समय नही है। बाजार में मंदी हो या फिर तेजी हो, आप कभी भी शेयर खरीद सकते हो।

किसी त्योहार के कारण या विशेष मौकों पर कंपनियों को लाभ होने से उसके शेयर के भाव बढ़ जाते है, जो आगे चलके फिर घट जाते है, ऐसे समय में यदि आप बढ़े हुए भाव में शेयर खरीद लिए तो आपको आगे चलकर घाटा हो सकता है।

शेयर वैसे समय में खरीदिये जब आपको लगे की कुछ दिनों में बाजार में तेजी आएगी। ऐसा आप short term investment में Day-trading के जरिये कर सकते है। लेकिन सबसे अच्छा निवेश long term investment होता है, जिसे कम से कम दो से तीन साल के लिए करे तो profit होना तय है।

शेयर में क्या खरीदे?

शेयर खरीदते समय आप अपने दलाल(broker) की बातों में कभी न आये। पहले खुद से रिसर्च (research) करें फिर किसी कंपनी का शेयर ख़रीदे। हमेशा अच्छी कंपनी के शेयर को ख़रीदे जिसकी आर्थिक स्थिति, management काफी मजबूत हो।

मेरे हिसाब से यदि आप नये है तो आपको ऐसी कंपनी के शेयर को खरीदना चाहिए, जिसके products का इस्तेमाल हमलोग रोजाना अपने जीवन में करते है, या किसी को करते हुए देखते है। या फिर ETF खरीद सकते हैं।

जैसे की आप किसी- Tooth paste, Soap, Oil, Ghee, Phones, Vehicles, motorcycle, food products, bike, इत्यादि के कंपनी में invest कर सकते है। आप ऐसी कंपनियों को चुनें, जिनके नाम सभी जानते हों।

शेयर कैसे ख़रीदे - How to invest in Stock market (Hindi)

सेंसेक्स और निफ्टी में अंतर -Sensex and Nifty difference
सेंसेक्स और निफ्टी

शेयर खरीदने के लिए research और planning अच्छे से करें। पहले शेयर बाजार में निवेश करने के बेसिक टिप्स को जाने। शेयर खरीदने में धोखा खाने का कोई सवाल नही उठता, क्योकि जो कंपनिया या ब्रोकर्स हाउसेस शेयर बेचती है उन सभी का नियमन Securities and Exchange Board of India(SEBI) के द्वारा किया जाता है।

पहले के मुकाबले अब शेयर खरीदना एकदम आसान हो गया है, आपके पास laptop और internet connection है तो आप आसानी से किसी स्टॉक मार्किट से शेयर खरीद सकते है। आजकल तो कई brokerage houses निवेशको के लिए App भी उपलब्ध कराती है, जिससे आप अपने ब्रोकर को शेयर की खरीद-बिक्री से संबंधित कोई भी instruction दे सकते है।

नोट: यदि आप नये निवेशक है तो पहले छोटे निवेश से शुरुआत करे, बड़ी कंपनियों में पहले ही पैसा न लगाये। ज्यादा कंपनियों के शेयरों को नही ख़रीदे और एक ही सेक्टर के कंपनियों में सारे पैसे ना लगाये।

Stock market से शेयर खरीदने के लिए आपको स्टॉक ब्रोकर यानि की एक दलाल की आवश्यकता होती है। ये शेयर बाजार और शेयर होल्डर्स के बिच middle man का कार्य करते है।

शेयर बाजार में Stock Broker का क्या कार्य होता है?

आम लोग शेयर बाजार से शेयरों की खरीद-बिक्री नही कर सकते। किसी भी stock exchange का member ही वहाँ से शेयरों की खरीद-बिक्री कर सकता है। Stock exchange के इन्ही members को brokers कहते है।

ये सभी brokers SEBI में registered होते है। Stock market में invest करते समय आपको बहुत सारे ब्रोकर्स मिल जायेंगे, जिनमे से आप किसी भी अच्छे support और service देने वाली online discount broker या फिर किसी अन्य ट्रेडिंग कंपनियों के पास अपना trading account खुलवा सकते है।

कुछ प्रमुख online internet trading companies जैसे की Zerodha, Groww, Angel One, ICICI Direct, HDFC Securities, Motilal Oswal इत्यादि है।

शेयर मार्किट में निवेश के लिए आपको तीन प्रकार के account की आवश्यकता होती है। इक्विटी निवेश के लिए सेविंग बैंक एकाउंट, डीमैट एकाउंट और ट्रेडिंग एकाउंट होना चाहिए।

आजकल कई ऐसी Trading Companies है जो एक ही साथ तीनों तरह के एकाउंट्स खोलने की सुविधा देती है। आप Kotak, ICICI, SBI इत्यादि कंपनियों में 3 in 1 account एक ही साथ खुलवा सकते है, यह सबसे अच्छा होता है।

आप SEBI के पास Registered Brokerage Companies में ही account open करें। - ट्रेडिंग अकाउंट के माध्‍मय से शेयर खरीदा जाता है और डीमैट में इसे रखा जाता है, जबकि सेविंग अकाउंट में आपका मुनाफा ट्रान्सफर किया जाता है।
ट्रेडिंग अकाउंट में शेयर खरीदने के लिए पैसे आपको सेविंग अकाउंट से ही डालने होते हैं।

Demat account को Share depository account भी कहते है। इसे आप किसी Depository Participants(DP) के यहाँ आसानी से खुलवा सकते है। फिलहाल अपने यहां National Securities Depository Limited(NSDL) और Central Depository Services (India) Limited(CSDL) दो प्रमुख डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट्स है। लेकिन हम आपको फिर से recommend करते है की आप 3 in 1 account ही खुलवायें, इससे आपको सुविधा होगी।

शेयर बाजार में निवेश कैसे करें

How to invest in Stock Market

शेयर बाजार में निवेश करने के दो सबसे मुख्य तरीके है- Intraday Trading और Delivery Based Share Investment

शेयर बाजार में Intraday-Trading (इंट्रा डे ट्रेडिंग) की जानकारी

इस तरह के निवेश में शेयरों अथवा इक्विटी की खरीद या बिक्री एक ही दिन करना होता है। जैसे ही आपको पता चला की किसी कंपनी के शेयर के वैल्यू आज बढ़ने वाले है तो आपने उसे सुबह कम भाव में खरीद लिया और शाम को वापस शेयर के बढ़े हुये भाव में बेच दिया।

इसमें रिस्क है, यह जुआ खेलने के जैसा ही है, क्योंकि यदि आपने किसी ऐसी कंपनी के शेयर को खरीद लिया जिसके बारे में आपको पता चला की आज इस कंपनी के शेयर के भाव बढ़ेंगे लेकिन शाम होते-होते-किसी कारण से उस कंपनी के शेयर के भाव और कम हो जाये तो आपको काफी नुकसान होगा। इस तरह के निवेश में शेयर को एक ही दिन में खरीदना और फिर बेच देना अनिवार्य है।

Delivery Based Share Investment (डिलीवरी बेस्ड शेयर इन्वेस्टमेंट)

यह Share Bazar में निवेश करने का ये सबसे अच्छा तरीका है। इसमें आप किसी कंपनी के शेयर को खरीदने के बाद जब तक चाहें अपने डीमैट खाते में जमा रख सकते है। कोई भी कंपनी अपना प्रॉफिट ही देखती है, ये तो सब जानते है, यदि आप किसी कंपनी में अपना पैसा लगा रहे है तब दो-तीन वर्ष तक में ये हो सकता है की उस कंपनी के शेयर के भाव(value) पहले के मुकाबले ज्यादा बढ़ जाये, तब आप उस कंपनी के शेयर को बेचेंगे तो आपको मुनाफा होगा। इसमें दलाली(brokerage) थोड़ी ज्यादा होती है।

शेयर कैसे बेंचे और पैसे कैसे कमायें?

शेयर बाजार में निवेश करते समय आपको लालच से बचना चाहिए और लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहिए। शेयर बाजार में जब आप शेयर खरीदे तो उसे बेचने का एक लक्ष्य तय करें। जब आपका शेयर टार्गेट प्राइस पर पहुंच जाये उसके बाद उसे बेच दें।

शेयर बाजार से पैसे कमाने के दो तरीके है।

  1. Dividend (लाभांश): अपने जिस कंपनी में इन्वेस्ट किया है, यदि उसको लाभ होगा तब आपको भी आपके लाभ का हिस्सा मिलेगा। इसी को लाभांश या dividend कहते है।
  2. Share Value Growth: दूसरा है शेयर वैल्यू ग्रोथ यानि की शेयरों के भाव बढ़ने से आप उसे बेच कर पैसे कमा सकते है। इसमें आप किसी कंपनी के शेयर को कम दाम में खरीद लेते है, और जब उस कंपनी के शेयर के भाव बढ़ जाते है, तब आप अपने खरीदे हुए शेयर को बढ़े हुये भाव में बेच देते है।

शेयर खरीदने के बाद उसे बेचने का एक टारगेट चुने की, मैंने इस शेयर को इतने में ख़रीदा है और जब इसका भाव इतना बढ़ जायेगा तब हम इसे बेच देंगे। हमेशा याद रखे की जैसे ही आपका टारगेट पूरा हो आप अपने शेयर को बेच दे। लालच न करे, क्योंकि कभी-कभी क्या होता है की जब कोई कंपनी अच्छी कमाई कर रही होती है, और उसके share के भाव के बढ़ जाने से share holders के टारगेट पुरे हो जाते है, तब वे अपने शेयर को नही बेचते बल्कि थोड़ा और इंतजार करने लगते है की जब शेयर की वैल्यू कुछ और बढ़ जाएगी तब बेचेंगे।

लेकिन होता उल्टा है, कुछ दिन के अच्छे performance के बाद हो सकता है की वो कंपनी औंधे मुंह गिर परे और उसके शेयर के भाव पहले से भी कम हो जाये। असल में शेयर के भाव तभी गिरते है जब लोग इसे बेचते है। यानि की आप नहीं बेचेंगे तो कोई और बेच के निकल जायेगा।

आप अपनी समझदारी से काम ले सकते है। इस तरह का incident आपके साथ न हो इसके लिए आप स्टॉक मार्केट के Stop Loss फीचर को अपने उपयोग में ला सकते है।

इससे ये फायदा होता है की जैसे ही शेयर के भाव में गिरावट आने लगती है तब आपका शेयर ऑटोमेटिकली आपके ब्रोकर के द्वारा एक निश्चित मूल्य पर बेच दिया जाता है। इससे आप नुकसान उठाने से बच जाते है।


Thank you and must share it with your friends, it is possible that your friends are also looking for this type of Valuable Hindi Guide on Stock Market Investing.

आपको ये लेख कैसी लगी, अपने जानने वालों के बीच इस गाइड को शेयर जरुर करे। क्योंकि हो सकता है की उन्हें भी Share Market Investing पर इस तरह के एक महत्वपूर्ण Guide की आवश्यकता हो। लेख: शेयर क्या होता है - शेयर बाजार की जानकारी तथा शेयर बाजार में निवेश कैसे करे आपके लिए विस्तृत रूप से आसानी से समझ में आ सकने वाली शब्दों में लिखी गयी है।

QuotesIn Theme

QuotesIn WordPress theme demo for Quotes
DEDICATED THEME FOR QUOTES SHARING WEBSITE