गोपनीयता नीति : GYANChowk.com ("GYANChowk") पर हम आपके बारे में ज्यादा जानकारी तो इकट्ठा नही करते फिर भी Indusdeck Studios LLP द्वारा संचालित इस ब्लॉग ("GYANChowk") की उपयोगिता को बढ़ाने के लिए जो भी जानकारी हम इकट्ठा करते है, उसका सही इस्तेमाल हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी हैं। इस पृष्ठ पर हम उन सभी बातों तथा डेटा के बारे में बता रहे है जो GYANChowk.com पर आपके बारे में Indusdeck Studios LLP द्वारा एकत्र की जाती हैं।
हम आपकी किन जानकारियों को कैसे एकत्र करते हैं।
हम आपसे केवल तीन तरह से जानकारियों को एकत्र करते हैं-
लॉग डाटा - जब भी आप इस ब्लॉग पर आते है हम आपके ब्राउज़र की जानकारी, आईपी पता, स्थान, आपके इन्टरनेट सेवा प्रदाता की जानकारी और आपके डिवाइस की जानकारी हम एकत्र करते हैं।
कूकीज़ - कूकीज़ एक तरह की टेक्स्ट फाइल होती है जो आपके डिवाइस में रखी जाती है, हम गूगल ऐडसेंस और गूगल एनालिटिक्स के सेवाओं का उपयोग करते हैं जो कूकीज़ का इस्तेमाल करते हैं।
तृतीय पक्ष की सेवाएँ - हम GYANChowk.com के बेहतर संचालन के लिए Google AdSense, Google Analytics तथा Cloudflare जैसी तृतीय पक्ष की सेवाओं (Third party services) का उपयोग करते हैं। ये सेवाएँ कर्मशः - आपको विज्ञापन दिखाने, इस ब्लॉग पर आनेवाले आगंतुकों का विश्लेषण करने तथा ब्राउज़िंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए उपयोग में लायी जाती हैं।
हम आपकी जानकारियों का उपयोग कैसे करते हैं।
एकत्र किये गये लॉग डाटा, कूकीज़ और तृतीय पक्ष की सेवाओं के द्वारा हम GYANChowk.com को आपके लिए बेहतर बनाते हैं।
हम आपकी जानकारियों को कब तक रखते है और किसके साथ बाटते हैं।
हम आपके लॉग डाटा तथा तृतीय पक्ष की सेवा प्रदाताओं के द्वारा एकत्र की गयी जानकारियों को आनेवाले दो वर्ष या उससे कम समय तक एकत्र रखते हैं। कूकीज़ आपके ब्राउज़र में होती है जिसे आप कभी भी अपने डिवाइस या ब्राउज़र से मिटा सकते हैं।
हम आपकी जानकारियों को कई Third party service providers जैसे की Google Adsense, Google Analytics और Cloudflare के साथ बांटते है तथा विशेष परिस्थिति में हमारे पास एकत्र किसी भी जानकारी को भारत सरकार के अधीन किसी भी सरकारी संस्था अथवा अन्य किसी मानवीय हितों के लिए कार्य करनेवाली आधिकारिक संस्था के साथ बाँट सकते हैं।
इस पृष्ठ पर दी गयी गोपनीयता नीति किसी भी समय और बिना किसी सूचना के बदल सकती हैं। अतः इसकी जांच स्वयं करते रहे। किसी भी तरह के परिवर्तन की स्थिति में हम अद्यतन तिथि इस पृष्ठ के शीर्षक के नीचे स्वचालित रूप से जारी कर देते हैं। आप हमारी उपयोग की शर्तों को जरूर पढ़ें तथा हमसे संपर्क करने के लिए admin [ at ] gyanchowk dot com पर अपने ईमेल सन्देश भेजें।