नमस्ते, इस वेबसाइट पर हम सुनिश्चित करते है की यहाँ लिखे आर्टिकल्स आपके लिए लाभकारी तथा त्रुटिरहित हो। यदि इस आर्टिकल से आप नोट या सुविचार लेना चाहते हैं तो स्क्रीनशॉट लेकर सेव कर सकते है, या पृष्ठ को बुकमार्क कर सकते है।

10 मिनटों में कैसे बनाये होममेड वाटर पंप

Easily make homemade water pump in Hindi

ज्ञान चौक डॅाट कॅाम(GYANChowk.com) के इस आर्टिकल में आप पढ़ेंगे डीसी मोटर के द्वारा वाटर पंप (Water pump) बनाने से संबंधित जानकारी। कैसे हम घर के अनुपयोगी वस्तुओं के उपयोग से होममेड वाटर पंप बना सकते हैं।

इस आईडिया का इस्तेमाल आप Science projects बनाने अथवा छुट्टियों में बच्चों को देने में कर सकते हैं।
आप शौकिया तौर पर भी ऐसे वाटर पंप बना सकते हैं। क्योंकि इस तरह के वाटर पंप को बनाना एकदम सरल है।

इन आसान तरीकों से होममेड वाटर पंप बनाना सीखिये।

क्या-क्या आवश्यक वस्तुएं चाहिए

  1. एक छोटा डीसी मोटर तथा तार
  2. बैटरी 3-9 Volts
  3. एक बड़ा डब्बा
  4. Vicks जैसा छोटा बॅाक्स
  5. पाईप अथवा पाईप के जैसे कार्य करने वाली कोई भी वस्तु
  6. एक प्लास्टिक का मध्य आकार का ढक्कन

यदि आपने इन वस्तुओं को एकत्र कर लिया है तो हम आपको थोड़ा कष्ट और देना चाहेंगे। पंप बनाने के दौरान आपको जरूरत पड़ेगी प्लास्टिक चिपकाने वाले किसी भी पदार्थ की, जैसे की - फेविक्विक(Fevikwik) तथा छिद्र(Hole) बनाने के लिए एक पतले नुकीले गर्म लोहे की, जैसे की- कील, सूईं, ज्योमेट्री बॅाक्स के डिवाईडर इत्यादि।

वाटर पंप - Homemade Water Pump using DC Motor in Hindi

अब ध्यान से पढ़ें-
मैंने इस pump को बनाने के लिए पूरी तरह से घरेलू कूड़ा-करकटों तथा अनुपयोगी वस्तुओं का बखूबी उपयोग किया हैं।

DC Motor (डीसी मोटर) के द्वारा होममेड वाटर पंप बनाने की जानकारी

Step 1: बड़े डब्बे तथा पाईप को जोड़कर वाटर टैंक बनाना

सबसे पहले एक बड़े प्लास्टिक के डब्बे को लेकर उसमें नीचे की तरफ यानी कि उसके पेंदी से थोड़ा ऊपर चित्रानुसार एक छिद्र बनाये। ये जरूरी नहीं है कि चित्र में जो डब्बा है वैसा ही डब्बा आपके पास हो। आप किसी भी लंबे आकार वाले डिब्बे अथवा बोतल(bottle) का उपयोग कर सकते हैं।

Water tank for Homemade Motor Pump

बोतल अथवा डब्बे में छेद करने के बाद उस छिद्र में एक 6-12 सेंटीमीटर लंबे pipe को थोड़ा अंदर तक डाले तथा उसके बाद बोतल अथवा डब्बे के छिद्र को चित्रानुसार किसी प्लास्टिक चिपकाने वाली पदार्थ से जाम कर दें। इससे ये होगा की जब डब्बे में पानी डाला जायेगा तब पानी छिद्र से leak नही होगा और pipe से ही निकलेगा।

ध्यान दें मैंने यहां पाईप का उपयोग नहीं करके सिरींज(syringe) के नीडल(needle) का इस्तेमाल कर लिया हैं। क्योंकि इस पंप को बनाते वक्त मेरे पास पाईप मौजूद नहीं था। नीडल, पाईप की तरह कार्य करने वाली वस्तु हैं जिसके कारण कोई फर्क नही पड़ता।

Step 2: Impeller तथा pump house तैयार करना

Impeller base-wheel

अब आपको जरूरत पड़ेगी प्लास्टिक के ढक्कन की जिसे हम चारों तरफ से ऐसे काटेंगे की ढक्कन का बीच वाला भाग गोल बन जाये। इस गोल प्लास्टिक के चक्के के बीच में एक छोटा छिद्र(hole) कर दें। छिद्र का आकार ऐसा होना चाहिए की मोटर के घूमने वाले लोहे को जब उसमें डाला जाये तो छिद्र पूरी तरह से कस जायें तथा मोटर के घूमने के साथ घूमें।

DIY-Impeller Making in Hindi

उसके बाद कटे हुए ढक्कन के किनारे वाले बचे हुए प्लास्टिक से हम चार चौकोर टुकड़े काट लेंगे जिसे हम गोल प्लास्टिक के चक्के के ऊपर चारों तरफ खड़ा करके प्लास्टिक चिपकाने वाली पदार्थ से चित्रानुसार चिपका देंगे।
और इस तरह से आपके वाटर पंप का इम्पेलर तैयार हो जायेगा। अब आइये पंप हाउस बनाते हैं।

Pump House for Homemade Motor Pump

चित्र में जो विक्स(Vicks) का छोटा बॅाक्स(box) है उसे आपने जरूर देखा होगा। पंप हाउस बनाने के लिए आपको चाहिए ऐसा ही एक छोटा बॅाक्स, जो आपके मोटर के आकार का हो। इस बॅाक्स में आप तीन तरफ से तीन छिद्र(hole) बनायेंगे। एक छिद्र ऊपर वाले ढक्कन में वाटर टैंक के पाईप के आकार का, दुसरा छिद्र नीचे वाले ढक्कन में मोटर के धुरी(axle) यानी कि मोटर के घूमने वाले लोहे के आकार से थोड़ा बड़ा क्योंकि जब मोटर घूमें तब pump house न घूमें तथा तीसरा छिद्र बॅाक्स के दोनों ढक्कन को जोड़ने वाले गोलाकार स्थान पर। चित्रों को ध्यान से देखें

Impeller with pump house DIY Hindi

तीसरे छिद्र का उपयोग पंप से पानी निकालने के लिए होगा यानी कि इस तीसरे छिद्र से ही आपका Water pump पानी को फेंकेगा। इसलिये तीसरे छिद्र का आकार आपके पानी फेंकने वाले पाईप अथवा किसी ट्यूब के आकार की होनी चाहिये। मैंने अपने मोटर में पाईप न लगाकर एक मोटा प्लास्टिक का पेन रीफिल लगाया है क्योंकि, जैसा की मैंने ऊपर कहा जानते है मैंने ये पंप पूरा घरेलू अनुपयोगी वस्तुओं से बनाया हैं। आप भी पाईप न लगाकर पाईप जैसी दिखने तथा कार्य करने वाली किसी अन्य वस्तु को लगा सकते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता हैं।

Step 3: Impeller, Pump house, Pipe तथा DC motor की सेटिंग करें

DC Motor Pump House Hindi

सबसे पहले चित्रानुसार मोटर के axle में बॅाक्स के निचले ढक्कन को डाले तथा मोटर के ऊपरी सतह के साथ ढक्कन के निचले सतह को चिपका दे ताकि मोटर चलने के दौरान पंप हाउस न हिलें। उसके बाद इम्पेलर को ढक्कन में डालकर उसे मोटर के घूमने वाले लोहे(axle) में फंसा दें।

इतना करने के बाद मोटर को 3-9 वोल्ट के पावर सोर्श(power source) जैसे कि - बैटरी या मोबाइल चार्जर से कनेक्ट करें तथा मोटर को चलाये। मोटर का axle जब घूमने लगे तब आपको ये देखना है की मोटर के साथ सिर्फ Impeller(इम्पेलर) घूमें जबकि पंप हाउस अर्थात बॅाक्स का निचला ढक्कन स्थिर रहे।
जाँच कर लेने के बाद मोटर को पावर से डिसकनेक्ट कर दें।

मोटर बंद हो जाने के बाद बॅाक्स के ऊपरी ढक्कन जिसमें आपने Water tank(वाटर टैंक) के पाईप के लिए होल बनाया था। उसे बॅाक्स के निचले ढक्कन के साथ जोड़ दीजिए तथा साथ ही वाटर टैंक के पाईप एवं पानी फेंकने वाले ट्यूब को उसके निश्चित स्थान पर जोड़कर उसे प्लास्टिक चिपकाने वाली पदार्थ से जाम कर दें ताकि पानी छिद्र से लीक(leak) न हो। इस तरह से आपका पंप हाउस पूरी तरह से बन जायेगा।

DIY Homemade Water Pump Motor Box

Note - यहां ध्यान रखने वाली सबसे जरूरी बात यह है की पंप हाउस के ऊपरी तथा निचली ढक्कन ऐसे जुड़े होने चाहिये जिससे कि पंप हाउस के भीतर में स्थित इम्पेलर(पंखी) एकदम स्वतंत्र होकर मोटर के साथ घूर्णन कर सके। इम्पेलर(impeller) पंप हाउस(Pump house) में थोड़ा सा भी नही सटा होना चाहिए, क्योंकि Impeller की पंखी नही घूमेगी तो pumping नही होगी और वाटर पंप से पानी नही निकलेगी।

एक बात और - मैंने इस वाटर पंप को बनाने के दौरान वाटर टैंक के पाईप की जगह syringe के needle तथा वाटर पंप से पानी फेंकने वाली पाईप अथवा ट्यूब की जगह पेन रीफिल का इस्तेमाल किया हैं। यह शारीरिक तौर पर थोड़ा नुकसानदेह हो सकता हैं, अतः पाइप का इस्तेमाल करना ही बेहतर होगा।

यदि आपने सभी स्टेपों के कार्य को पूरा कर लिया है तो आप बधाईं के पात्र है, क्योंकि आपका Homemade water pump (घरेलू वाटर पंप) पूरी तरह से तैयार हैं।
तुरंत वाटर टैंक में Water(जल) भरे, और मोटर को power source से कनेक्ट करें।

स्विच दबाते ही मोटर के axle के साथ ही impeller घूमने लगेगा, और पंप हाउस में पंपिग होने लगेगी। pumping के दौरान pump house वाटर टैंक से पानी खींचेगी तथा impeller के pressure के कारण water flow होना शुरू हो जायेगा।

तो आपको ये लेख - DC motor(डीसी मोटर) के द्वारा होममेड वाटर पंप कैसे बनाये, कैसा लगा, यह लेख इस साईट के Gyan Book सेक्शन में लिखी गयी हैं।

QuotesIn Theme

QuotesIn WordPress theme demo for Quotes
DEDICATED THEME FOR QUOTES SHARING WEBSITE