GYANChowk

  • Gyan Book
  • Hindi Quotes
आप यहाँ है » मुख्य पृष्ठ (Home) » Gyan Book (ज्ञान बुक) » आसान शब्दों में किरचॉफ का नियम - Kirchhoff's Laws in Hindi

आसान शब्दों में किरचॉफ का नियम - Kirchhoff's Laws in Hindi

28 September, 2023 को पुनः संशोधित (Update) हुआ

कभी-कभी एक जटिल परिपथ में वोल्टेज या धारा का मान निकालने के लिए ओम के नियम का उपयोग करने से परेशानी खड़ी हो जाती हैं।
1845 में गुस्ताव किरचॉफ नाम के जर्मन भौतिक विज्ञानी ने विद्युत परिपथों(electrical circuits) में होनेवाली इन्हीं परेशानियों के समाधान के लिये वोल्टता एवं धारा सम्बन्धी दो नियम प्रतिपादित किये। ये दोनों नियम किरचॉफ के परिपथ के नियम(Kirchhoff's circuit laws) कहे जाते हैं। ओम के नियम की तरह ही इन नियमों का भी वैद्युत इंजीनियरी(electrical engineering) के क्षेत्र में बहुत महत्व हैं।

किरचॉफ के परिपथ के नियम - Kirchhoff's circuit laws in Hindi

किरचॉफ ने परिपथ के जिन दो नियमों को बताया था, वे इस प्रकार हैं -

प्रथम - किरचॉफ का धारा का नियम (Kirchhoff's current law - KCL)

पहले नियम की परिभाषा (Definition of Kirchhoff's first law) - "किसी विद्युत परिपथ में किसी भी बिन्दु या संधि (junction or node) पर मिलने वाली धाराओं का बीजगणितीय योग(algebraic sum) शून्य होगा।"

दुसरे शब्दों में कहे तो - "विद्युत परिपथ(electrical circuits) में किसी संधि या जंक्शन(जहाँ दो से अधिक चालक आकर मिलते हैं) पर आनेवाली धाराओं का योग वहां से जानेवाली धाराओं के योग के बराबर होती हैं।"

इसे किरचॉफ का 'संधि नियम', 'जंक्शन का नियम' या 'बिन्दु नियम' भी कहते है। यह आवेश के संरक्षण के सिद्धांत पर आधारित है।

Kirchhoff's first law in Hindi
किरचॉफ के पहले नियम का डायग्राम

Example:- डायग्राम के अनुसार निम्न समीकरण से इसे समझा जा सकता हैं-
i2 + i3 + (- i1 - i4) = 0

या, i2 + i3 = i1 + i4

द्वितीय - किरचॉफ का विभवान्तर का नियम (Kirchhoff's voltage law - KVL)

दुसरे नियम की परिभाषा (Definition of Kirchhoff's second law) - "किसी बंद लूप या परिपथ में विद्युत वाहक बल(EMF) का बीजगणितीय योग, उस परिपथ के प्रतिरोधकों के सिरों पर उत्पन्न विभवान्तरों(voltage) के बीजगणितीय योग के बराबर होता हैं।"

दुसरे शब्दों में कहे तो - "किसी लूप के सभी विभवान्तरों का बीजगणितीय योग शून्य होता है।"

इसे किरचॉफ का 'लूप नियम' भी कहते है। यह ऊर्जा के संरक्षण के नियम पर आधारित है।

Kirchhoff's second Law in Hindi
किरचॉफ के दुसरे नियम का डायग्राम

Example: डायग्राम के अनुसार निम्न समीकरण से इसे समझा जा सकता हैं-

VAB + VBC + VCD + VDA = 0

कुछ शब्दावली

नोड(Node): नोड यानि की जंक्शन, जहाँ विद्युत् परिपथ के दो या दो से अधिक चालक या कोई अन्य तत्व आकर मिलते हैं, नोड कहलाते हैं।

धारा(Current): विद्युत के प्रवाह या उसके गति को को धारा कहते हैं। यहाँ धारा का संबंध विद्युत धारा से हैं।

लूप(Loop): लूप एक बंद परिपथ को कहते हैं, जिसमें सर्किट से संबंधित तत्व या नोड एक से ज्यादा नही होते हैं।

परिपथ(Circuit): सर्किट एक बंद लूप को कहते हैं जिसमें चालकों, प्रतिरोधकों इत्यादि से होकर विद्युत् धारा प्रवाहित होती हैं।

इस लेख Kirchhoff's Laws in Hindi - आसान शब्दों में किरचॉफ का पहला व दुसरा नियम को पढ़ने के बाद आशा हैं की आपको इसे समझने में मदद मिली होगी।

किरचॉफ के परिपथ के नियम - Kirchhoffs Laws Hindi

Share

धन्यवाद, इस वेबसाइट पर हम सुनिश्चित करते है की यहाँ लिखे आर्टिकल्स आपके लिए लाभकारी तथा त्रुटिरहित हो। ऊपर के शेयर बटन से आप इस आर्टिकल को अन्य लोगों के साथ साझा कर सकते है। यदि इस आर्टिकल से आप नोट या सुविचार लेना चाहते हैं तो आप स्क्रीनशॉट लेकर सेव कर सकते है, या पृष्ठ को बुकमार्क कर सकते है।

QuotesIn Theme

QuotesIn WordPress theme demo for Quotes
DEDICATED THEME FOR QUOTES SHARING WEBSITE
  • Gyan Book
  • Hindi Quotes
  • About

GYANChowk | Hindi Knowledge Hub

© 2016-2023 GYANChowk. All rights belong to Indusdeck Studios LLP.