नमस्ते, इस वेबसाइट पर हम सुनिश्चित करते है की यहाँ लिखे आर्टिकल्स आपके लिए लाभकारी तथा त्रुटिरहित हो। यदि इस आर्टिकल से आप नोट या सुविचार लेना चाहते हैं तो स्क्रीनशॉट लेकर सेव कर सकते है, या पृष्ठ को बुकमार्क कर सकते है।

हिंदी टाइपिंग टूल और इंग्लिश कीबोर्ड से हिन्दी कैसे लिखें

हिंदी टाइपिंग टूल (Hindi typing tools) के द्वारा अब हिन्दी लिखना कोई कठिन कार्य नहीं हैं। लेकिन अब से पहले अंग्रेजी QWERTY कीबोर्ड से हिन्दी लिखना बहुत कठिन होता था। ऐसा इसलिये था की ज्यादातर technology अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल करके ही विकसित हुई हैं। बदलते समय के साथ इंटरनेशनल कंपनियों ने अपने products को अंग्रेजी के साथ क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रस्तुत किया और ये उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ।

पूरे विश्व में लगभग 18% लोग ही अंग्रेजी बोलते हैं, इसलिए ज्यादातर कंपनियां अब अपने products को multi language support तथा transliteration feature के साथ बना रही हैं।

कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल फोन में हिंदी टाइपिंग टूल से हिन्दी कैसे लिखे

आप अपने computer, laptop या mobile phone में हिंदी टाइपिंग के लिए Google IME (Google Input Method) जिसे गूगल इनपुट टूल भी कहते है या फिर Microsoft ILIT (Microsoft Indic Language Input Tool) का उपयोग कर सकते हैं। ये दोनों typing software, transliteration का उपयोग करते हैं।

Hindi typing tools - हिंदी टाइपिंग कैसे करें

लिप्यन्तरण (Transliteration) किसी एक भाषा के अक्षरों को अन्य भाषा के अक्षरों में बदल देती है। हिंदी अथवा देवनागरी लिप्यन्तरण के दौरान यदि आप अंग्रेजी के अक्षर "Papa" लिखे तो ये आसानी से "पापा" में बदल जायेगा।

हिंदी टाइपिंग करने के लिए आपको इनपुट टूल की जरूरत पड़ती है जो लिप्यन्तरण का उपयोग करके आपके द्वारा टाइप किये गये अंग्रेजी अक्षरों को हिंदी के अक्षरों में बदल देता हैं। एक अच्छा इनपुट टूल हिंदी टाइपिंग के दौरान आपको सुझाओं की एक सूची देता है जिससे आप बिना गलती किये आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं।

हिन्दी में लिखने के लिए यदि आपके डिवाइस में हिन्दी भाषा का कीबोर्ड है तो आप उसका उपयोग हिंदी लिखने में कर सकते हैं, लेकिन अंग्रेजी के 26 अक्षर के बजाये हिंदी में कही ज्यादा अक्षर होते है, किन्तु कीबोर्ड की बनावट अंग्रेजी के लिए की गयी होती हैं। इससे यह परेशानी होती है की जब भी आप हिंदी लिखने जाओगे, आपको एक-एक हिंदी अक्षर को ढूंढकर टाइप करना होगा। क्योंकि आप हिंदी के लेआउट से बिलकुल अनजान होंगे।

इस परेशानी से बचने के लिये ही इनपुट टूल्स को विकसित किया गया हैं। Input Tools से आप बड़े ही आसानी से केवल हिंदी ही नही बल्कि कई अन्य भाषायें भी बहुत ही तेजी से और बिना गलती के type कर सकते हैं।

QWERTY कीपैड अथवा अंग्रेजी के कीबोर्ड से हिन्दी में लिखने के कई टूल्स हैं। लेकिन यहाँ मैं आपको दो सबसे अच्छी हिंदी इनपुट टूल्स(Hindi input tools) से Hindi Typing के बारे में बताऊंगा जो हैं-

  1. गूगल इनपुट टूल
  2. माइक्रोसॉफ्ट इंडिक लैंग्वेज इनपुट टूल

गूगल इनपुट टूल

गूगल इनपुट टूल, गूगल द्वारा विकसित एक टाइपिंग सॉफ्टवेयर है जिसे गूगल आईएमई भी कहते हैं। यह लिप्यन्तरण का उपयोग करता हैं। आप इसकी मदद से अंग्रेजी कीबोर्ड से भी अन्य भाषाओँ को लिख सकते हैं।

गूगल इनपुट टूल हिंदी के अलावा विश्व के अनेक भाषाओं में भी टाइपिंग को सरल बनाता हैं। इसका उपयोग करते समय जैसे ही आप अंग्रेजी के कोई भी अक्षर टाइप करेंगे ये उस अक्षर को आपके चुने गये भाषा में बदल देता हैं।

माइक्रोसॉफ्ट इंडिक लैंग्वेज इनपुट टूल

माइक्रोसॉफ्ट इंडिक लैंग्वेज इनपुट टूल, माइक्रोसॉफ्ट द्वारा केवल भारतीय भाषाओं के लिए विकसित एक टाइपिंग सॉफ्टवेयर है जिसे माइक्रोसॉफ्ट इनपुट टूल भी कहते हैं। यह लिप्यन्तरण का उपयोग करता हैं। आप इसकी मदद से अंग्रेजी कीबोर्ड से किसी भी भारतीय भाषा को लिख सकते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट इंडिक लैंग्वेज इनपुट टूल हिंदी के अलावा भारत के अनेक भाषाओं में भी टाइपिंग को आसान बनाता हैं। गूगल इनपुट टूल की तरह ही इसका उपयोग करते समय जैसे ही आप अंग्रेजी के कोई भी अक्षर टाइप करेंगे ये उस अक्षर को आपके चुने गये भाषा में बदल देता हैं।

जैसे - यदि आपने कीबोर्ड पर "Namaste" टाइप किया और आपने इन टूल्स में अपनी भाषा हिन्दी सेट की हुयी है तो ये स्वतः ही "नमस्ते" में बदल जायेगा। यदि आपने अपनी भाषा मराठी सेट की हुयी है और यदि आपने अंग्रेजी कीबोर्ड पर "Aapnn kase aahat" टाइप किया तो ये स्वतः ही "आपण कसे आहात" में बदल जायेगा।

गूगल हिंदी इनपुट टूल से हिन्दी कैसे लिखें

Google Hindi Input Tool se Hindi Typing Kaise kare.

हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड Google input tool
गूगल इनपुट टूल से हिंदी टाइपिंग

गूगल हिंदी इनपुट टूल से कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग कैसे करें

Google Hindi Input tool se Computer ya Laptop me Hindi typing.

गूगल हिंदी इनपुट टूल से कंप्यूटर या लैपटॉप में हिन्दी लिखने के लिए दो विकल्प हैं - Google Chrome Browser से और Google Input Tool download करके।

Chrome ब्राउज़र से टाइपिंग करने के लिए आपको Google Input Tools का extension download करना होगा। उसके बाद Extension options से अपनी भाषा का चुनाव करके आप Chrome Browser में हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं।

Google Input Tool download करके आप अपने Windows Computer या Laptop पर किसी भी एडिटर में हिन्दी लिख सकते हैं, लेकिन दिक्कत ये हैं की Google ने Windows के लिए Google Input Tool डाउनलोड बंद कर दिया हैं, साथ ही सपोर्ट भी ख़त्म कर दिया हैं।

बहुत सारे वेबसाइट से आप गूगल इनपुट टूल(गूगल हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड) के पुराने version को डाउनलोड करके इसका उपयोग कर सकते हो, लेकिन मैं आपको सलाह देता हूँ की आप इसका उपयोग न ही करें, जो बंद हो गया वो बंद हो गया। पुराने version में bugs, malware और security risks हो सकते हैं।

आप गूगल हिंदी इनपुट टूल के बजाये माइक्रोसॉफ्ट इंडिक लैंग्वेज इनपुट टूल का उपयोग कर सकते है जो बिल्कुल एक जैसे ही कार्य करती हैं।

गूगल हिंदी इनपुट टूल से मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें

Google Hindi Input tool se mobile me Hindi typing
इस आर्टिकल को पढ़े - Android मोबाइल फोन में हिंदी कैसे लिखें

माइक्रोसॉफ्ट इंडिक लैंग्वेज इनपुट टूल से हिन्दी कैसे लिखें

Microsoft Hindi Input tool se Hindi typing

हिंदी टाइपिंग - Microsoft Input Tool
माइक्रोसॉफ्ट इंडिक लैंग्वेज इनपुट टूल से हिंदी टाइपिंग

माइक्रोसॉफ्ट इनपुट टूल से कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग कैसे करें

Microsoft Hindi Input tool se computer ya laptop me Hindi typing

सबसे पहले Microsoft Indic Language Input Tool (ILIT) को डाउनलोड करने के लिये माइक्रोसॉफ्ट के प्रोजेक्ट वेबसाइट भाषा इंडिया पर जायें। उसके बाद Downloads पर क्लिक करके अपनी भाषा तथा Operating System के अनुसार Input Tool डाउनलोड कर ले।

Download होने के बाद इसे इनस्टॉल कीजिये उसके बाद Taskbar पर Language Bar से अपने भाषा को चुनिये और हिंदी टाइपिंग कीजिये।
यदि हिंदी का विकल्प न आये तो Control Panel - Language and Region - Choose Input Method में आप Hindi Language add कर सकते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट इनपुट टूल से मोबाइल फोन में हिंदी टाइपिंग कैसे करें

Microsoft Hindi input tool se mobile me Hindi typing
फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट इंडिक लैंग्वेज इनपुट टूल मोबाइल अथवा स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध नही है, यदि आप Windows Phone का उपयोग कर रहे हैं तो हिन्दी लिखने के लिए पहले से ही inbuilt typing keyboard Windows phone में मौजूद हैं।

आप Settings - Language and Keyboards में जाकर इसे ऑन कर सकते हैं।

लेख: हिंदी टाइपिंग टूल और इंग्लिश कीबोर्ड से हिन्दी कैसे लिखें इस वेबसाइट के सामान्य जागरूकता - General Awareness in Hindi भाग के अन्तर्गत हैं। इस पृष्ठ पर इस तरह के अनेक आर्टिकल्स का संयोजन हैं।

आप इन सभी इनपुट टूल्स अथवा हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड डाउनलोड करके अन्य भारतीय भाषाओं जैसे की - मराठी, पंजाबी, तेलुगू, बंगाली, गुजरती, इत्यादि भाषाओं में टाइपिंग के लिए भी कर सकते हैं।

QuotesIn Theme

QuotesIn WordPress theme demo for Quotes
DEDICATED THEME FOR QUOTES SHARING WEBSITE