आधार ऑफलाइन वेरिफिकेशन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण – यूआईडीएआई द्वारा दी गयी एक सुविधा है, जिससे आप बिना अपना आधार नंबर दिए ई-केवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। निजता और डेटा से जुड़ी समस्याओं के चलते निजी कंपनियों द्वारा आधार के डायरेक्ट इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पाबंदी लगाये जाने के दौरान इस सेवा को शुरू किया गया हैं।
UIDAI ने आधार वेरिफिकेशन का एक नया तरीका निकाला है, जिससे आप अपना आधार नंबर दिए बिना केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकते है, और आपकी सेंसिटिव जानकारियों के लीक होने का डर भी नही रहेगा।
आधार ऑफलाइन वेरिफिकेशन क्या हैं?
आधार ऑफलाइन वेरिफिकेशन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण – यूआईडीएआई द्वारा दी गयी एक सुविधा है, जिससे आप अपना आधार नंबर तथा बायोमेट्रिक डाटा दिए बिना केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
आप ई-केवाईसी के लिए यूआईडीएआई की वेबसाइट से क्यूआर कोड डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते है, या पेपरलेस लोकल ईकेवाईसी के लिये एक्सएमएल फॉर्मेट की वेरिफिकेशन फाइल डाउनलोड कर सकते हैं। आधार पेपरलेस लोकल केवाईसी का इस्तेमाल सरकार सहित दूसरे सर्विस प्रोवाइडर कर सकेंगे।
क्या आधार ऑफलाइन वेरिफिकेशन की प्रकिया सुरक्षित हैं? (Is Aadhaar Paperless Offline Verification is secure?)
इस प्रकार के वेरिफिकेशन में ये जरूरी नही है की आप अपनी सभी जानकारी किसी भी सर्विस प्रोवाइडर को दे, इस सुविधा का उपयोग करने के लिए आपको आधार कार्ड के इलेक्ट्रॉनिक वर्जन को डाउनलोड करना होता हैं, आप क्यूआर कोड(QR Code) या XML फॉर्मेट की आधार ऑफलाइन वेरिफिकेशन फाइल दोनों में से किसी एक का उपयोग कर सकते हैं।
इससे यूआईडीएआई सर्वर के बिना आधार आईडी वेरिफाइड किया जा सकता हैं। वन टाइम पासवर्ड का भी इस्तेमाल इस पेपरलेस वेरिफिकेशन में किये जाने का विकल्प हैं।
आधार पेपरलेस वेरिफिकेशन फ़ाइल डाउनलोड कैसे करें?
आधार पेपरलेस ऑफलाइन लोकल वेरिफिकेशन के लिए फिलहाल दो तरह के विकल्प है-
- XML फॉर्मेट की वेरिफिकेशन फाइल के द्वारा
- QR Code स्कैन के द्वारा
ई-केवाईसी के लिए आधार पेपरलेस XML File डाउनलोड कैसे करें?
आधार पेपरलेस ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए एक्सएमएल(XML) फाइल डाउनलोड करने के लिए आपको यूआईडीएआई के वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा। Aadhaar Services वाले टैब में Aadhaar Paperless Offline e-KYC पर क्लिक करने के बाद अपने जरूरी जानकारी को भरे और ई-केवाईसी फाइल डाउनलोड कर ले जिसका उपयोग आप अपने आधार कार्ड से किये जाने वाले ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए कर सकते हैं।
यह एक्सएमएल(XML) फाइल, पासवर्ड प्रोटेक्टेड ZIP archive में होती है, जिसे open करने के बाद आपको एक .xml फाइल एक्सट्रेक्ट करना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए आधार ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए पेपरलेस XML File डाउनलोड कैसे करें वाले पेज को देखें।
आधार क्यूआर कोड (QR Code) कैसे प्राप्त करें?
आधार पेपरलेस ई-केवाईसी के लिए आप अपने आधार कार्ड पर मौजूद क्यूआर कोड (QR Code) का भी उपयोग कर सकते हैं, यह कोड आपके ई-आधार में भी होता हैं।
आधार कार्ड क्यूआर कोड (QR Code) क्या हैं?
क्यूआर कोड (QR Code) आधार या ई-आधार कार्ड पर पहले से ही प्रिंट की हुई होती हैं। यह एक सफ़ेद और काले रंगों की छोटे-छोटे चौकोर बूंदों द्वारा निर्मित और केवल मशीन अथवा QR Code Reader के द्वारा ही स्कैन करके पढ़े जा सकने वाली डेमोग्राफिक इमेज होती हैं।

इसमें आपकी डेमोग्राफिक जानकारी और फोटो शामिल होती हैं। आधार कार्ड के सामने की तरफ जो QR Code होती हैं उसमें केवल आपकी बेसिक जानकारी होती है जबकि पीछे वाले क्यूआर कोड पर यही डेमोग्राफिक जानकारी आपके फोटो के साथ होती हैं।
आधार ऑफलाइन वेरिफिकेशन कैसे करें?
लोकल वेरिफिकेशन क्यूआर कोड से कैसे करें?
क्यूआर कोड (QR Code) से ऑफलाइन लोकल केवाईसी के लिये आपके पास यूआईडीएआई द्वारा जारी किया गया नया क्यूआर कोड होना चाहिये। नए क्यूआर कोड में कई तरह की सुविधाएँ है जो पुराने वाले आधार कार्ड पर नही थी।
आधार ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए क्यूआर कोड प्राप्त करने के लिए पहले आप अपना ई-आधार डाउनलोड करें और उसका प्रिंट करा ले। जब कभी भी आपको Paperless Aadhaar Verification करवाने की जरूरत पड़े तो आप अपने प्रिंटेड आधार कार्ड पर मौजूद QR Code का उपयोग कर सकते हैं।
लेख: आधार ऑफलाइन वेरिफिकेशन क्या हैं? वेरिफिकेशन फाइल डाउनलोड कैसे करें में उपलब्ध जानकारी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण – यूआईडीएआई के वेबसाइट पर उपलब्ध स्रोतों के आधार पर हैं। किसी भी तरह के प्रश्न होने पर नीचे कमेंट बॉक्स में पूछे।
Leave a Reply